RSS

आज समजमें आ गया ,आइना बनाना आसान नहीं

26 Aug

 

आज मैंने एक आईना देखा ,मै हैरान परेशान थी
ना कोई उसके आगे था,ना कोई उसके पीछे थी,
अंदर झाँखकर देखा मै ही थी….

सोचा चलो आज में भी आईना बनकर देखू
अपना चेहरा बहोत देखा,सबका चहेरा पढ़कर देखू
सबको सच बोलकर देखू ….

पहले आया बचपन, मैंने बच्चा कहकर पुकारा था
उसे जल्दी बड़ा बनना था,अपनी मनमानी करनी थी,
वो मुँह फुलाके निकल गया……..

बादमे आई इठलाती जवानी, रंगरूप पर इतराती थी
तुम हो नहीं इतनी प्यारी जो सोचके तुम आई थी,
ना सत्य उसे कुछ सुनना था ……

अब झूमती आई ढलती जवानी,जो बड़ी मगरूर थी

मैंने झुरिया उसे दिखाई,बालोकी सफेदी बताई थी
जो गुस्सेमे वहाँ से चली गई ……

अब किसको दिखाएँ आईना,क्या कोई समज मुझे पायेगा ?
ना हमराज़ हैं ना यार दोस्त, ना किसीको सचसे प्यार रहा
यहाँ सबको झूठ से प्यार था…

तब आया बुढ़ापा गाता यहाँ, “आया है इक दिन जायेगा”
बात नई बतलाने लगा, इस भीड़को सचकी जरूरत नहीं
सचसे पर्दा उठाना आसान नहीं ….

मुझे देख वो मुस्कुराने लगा,मेरे जख़्म वो सहलाने लगा
आज समजमें आ गया ,आइना बनाना आसान नहीं
रेखा पटेल (विनोदिनी )

 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

 
%d bloggers like this: